दिल्ली। बर्मिंघम खेलों के 8वें दिन भारत में गोल्ड की बरसात हुई। अब भारत की झोली में 9 गोल्ड आ चुके हैं। इसी के साथ भारत सातवे क्रम से पांचवे नंबर पर आ गया है।
भारत के स्टार पहलवान और ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और दीपक पूनिया (Deepak Punia) ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों की कुश्ती स्पर्धा में शुक्रवार भारत के लिए यादगार बना दिया। तीनों पहलवानों ने अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए और पदक तालिका में साउथ अफ्रीका और स्कॉटलैंड को पीछे छोड़ दिया।
कमाल कर दिया साक्षी ने
भारत के लिए रियो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कनाडा की एना गोंजालेज को 62 किग्रा भारवर्ग की फ्री स्टाइल कुश्ती में धमाकेदार अंदाज में मात देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। साक्षी मलिक ने अपने शरुआती दो मुकाबले जीतने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद सेमीफाइनल में कैमरून की बर्थे को 10-0 से मात देकर फाइनल प्रवेश किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले में विरोधी खिलाड़ियों को एक भी अंक नहीं दिया और टेक्निकल सुपीरियरिटी के आधार पर फाइनल में जगह बनाई।
MP की खेल मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने दी बधाई
भारत में सोने की बरसात कराने को लेकर MP की खेल मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी।
शानदार। जबरदस्त।
कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने पर श्री @BajrangPunia को हार्दिक बधाई।आपकी इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर सभी देशवासियों को गर्व है। जीत की यह गौरवशाली यात्रा निरंतर जारी रहे। शुभकामनाएं!
#CWG22
-
बर्मिंघम में भारतीय पहलवानों का कमाल।
#CommonwealthGames2022 के कुश्ती स्पर्धा में पहलवान साक्षी मलिक ने स्वर्ण और पुरुष वर्ग में दीपक पूनिया ने गोल्ड जीता। जबकि अंशु मलिक ने रजत पदक जीतकर भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। आपको बहुत-बहुत बधाई।
नारी शक्ति को नमन।
#CWG22 #Cheer4India
@यशोधरा राजे सिंधिया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें