शिवपुरी। देश की आन, वान, शान मानी जाने वाली आईटीबीपी ने जनमानस में देश भक्ति की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से आज नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। 5000 तिरंगे वितरण करने का रखा लक्ष्य लेकर निकले वीर जवानों ने दुकानदारों के साथराहगीरों को झंडे वितरित किए जो बाइक पर झंडे लगाते ले जाते दिखाई दिए। शिवपुरी नगर में आजादी के 75 वे स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आज सुबह आइटीबीपी सैनिकों द्वारा शिवपुरी शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। आईटीबीपी के वरिष्ठ अधिकारियों का उद्देश्य है की देश के छोटे-छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के जनमानस में देश के प्रति राष्ट्रभक्ति को जागृत किया जाए। साथ ही रैली का आयोजन का मुख्य उदेश शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 5000 से अधिक तिरंगे झंडे वितरण करने का लक्ष्य रखा है यह आयोजन देशभक्ति तो लाएगा ही साथ ही 15 अगस्त से पूर्व सभी इलाकों में स्थित सभी तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में तिरंगा भी लहराता दिखेगा।
रैली के आयोजन में शामिल हुए आईटीबीपी के अधिकारियों और सैनिकों में काफी उत्साह देखने को मिला। वे जगह जगह अपने वाहनों को रोक कर कभी किसी की दुकान पर तो कभी किसी के वाहन पर तिरंगा झंडा लगा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें