धमाका बड़ी खबर: वार्ड 15 में कीचड़, पानी से सनी रोड, लोग बोले, नहीं सुनते पार्षद, अब अध्यक्ष गायत्री जी से आस
Shivpuri। नगर के वार्ड 15 की गलियों में कीचड़ और पानी भरा हुआ है। मेहमानों की तो बात छोड़िए जो लोग इस कॉलोनी में रहते हैं वे भी अगर सुबह घर से निकल जाएं तो शामको घर लोटने की नहीं सोचते। फॉर व्हीलर भले निकल जाए लेकिन दो पहिया वाहन स्लिप होते हैं। इस इलाके के निवासी पंकज शर्मा आदि ने बताया की इस संबंध में जब पार्षद सुधीर आर्य से बात की तो उन्होंने चुनाव पहले वोट के समय वादा किया जितने का साथ सबसे पहले बनेगी सड़क और जब जीत गए और पत्नी ने फोन लगाया तो बोले की क्या मैं खुद आकर सड़क बना जाऊं। अकेले पंकज की ही बात नहीं बल्कि अनेक लोग इस वार्ड में रहते हैं जिनको परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों को अब नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा पर ही भरोसा हैं की वे ही वार्ड 15 की सुध लेंगी और सड़क बनेगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें