शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में आयोजित 38 वा गणेश समारोह परवान चढ़ता जा रहा है। भगवान गणपति की स्थापना घर घर, मोहल्लो, चौराहों आदि पर विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों द्वारा की गई है। जिनकी सुबह श्याम आराधना को देख ऐसा लगता है जैसे पूरा शहर धर्ममय हो गया है। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में नगर की समाजसेवी व धार्मिक संगठनों के जन सहयोग से यह कार्यक्रम इतना भव्य हो गया है कि इस समारोह को देखने दूरदराज से लोग यहां आते हैं। दस दिन तक आराधना और भक्ति का दौर चलता हैं जबकि सारी रात चल झांकियों एवं भगवान गणपति प्रतिमा विसर्जन के साथ-साथ विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा लगाए जाने वाले निशुल्क खानपान स्थानों का भरपूर आनंद उठाते हैं। भगवान गणपति के पंडालों में दिनांक 3 सितंबर से 7 सितंबर तक अचल झांकियां जनता के दर्शनार्थ लगाई जाएंगी जिन्हें देखने पूरा नगर उमड़ेगा ऐसी उम्मीद है।
हरे भरे पेड़ पौधों का उपयोग वर्जित
अचल झांकी संयोजक बृज दुबे व मुकेश आचार्य ने बताया कि समिति द्वारा झांकी निर्माताओं से आग्रह किया है कि, वह अपनी झांकियां जनता के दर्शनार्थ रात्रि 8 बजे से शुरू करें जिससे अधिक से अधिक जनता निहार सके व अपनी झांकियां पूर्व की ही भाँति राष्ट्रीय धार्मिक व सामाजिक विषयों पर ही लगाएं ध्यान रहे कि अपनी झांकी में हरे वृक्षों व जीवित जानवरों का इस्तेमाल ना करें अचल झांकी प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में रहेगी । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आंचल झांकी निर्माता अपना पंजीयन बालाजी कलर लैब एम एम हॉस्पिटल के पास या बालाजी स्टूडियो टेकरी गली पर करा सकते हैं।
समिति ने सभी नगर वासियों धार्मिक, सामाजिक संगठनों से अनुरोध किया है की विगत 2 वर्ष के अंतराल के बाद होने वाले गणेश समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लें और उसे यादगार बनाए।




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें