शिवपुरी। भारत विकास परिषद की मातृशक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह का समापन कुछ अनोखे ढंग से करते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले पांच व्यक्तित्व का उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मान पत्र का वाचन व देकर शाल और श्रीफल से सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में सर्वप्रथम श्री इंद्र प्रकाश गांधी जी जिन्होंने समाज सेवा की शुरुआत मंगलम से की उन्होंने बताया कि मंगलम में जूतों की सिलाई व अन्य कार्य स्वयं हाथों से करते थे। उन्होंने ही शिवपुरी में आर्य समाज के माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती जी का संदेश घर-घर पहुंचाया। दूसरा नाम श्री एस के एस चौहान जी का है, जिन्होंने ग्रामीण बैंक सेवा समिति के माध्यम से शहर में सेवा कार्य किए, और आम जनता को भी सेवा कार्य के लिए प्रेरित किया। हर वक्त हर वर्ग की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। तीसरा नाम शिक्षाविद श्री मधुसूदन चौबे जी का है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नि:शुल्क व निस्वार्थ सेवा कर शहर के कई युवाओं को उच्च पदों पर मनोनीत करवाया जिसमें शिवपुरी शहर का प्रथम आईएएस अधिकारी भी है ,और वे आज भी इस कार्य में निरंतर प्रयत्न रहते हैं। चौथा नाम श्रीमती अलका श्रीवास्तव जी का है, जो स्वास्थ्य विभाग में सेवा की पर्याय है कोविड टीकाकरण में सर्वाधिक टीके लगाकर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मातृशक्ति को नमन करते हुए परिषद ने सम्मानित किया। पांचवा नाम सबसे युवा 21 वर्षीय श्री ललित गर्ग जी का है जिन्होंने रास्ते के पशुओं की रक्षा व उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए, अपना एक दल गठित किया जो शहर की आवारा पशु व गौशाला में रह रहे पशुओं के स्वास्थ्य की चिंता करता है ।सादर नमन के साथ परिषद परिवार उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित करता है इस कार्यक्रम के संयोजक श्री हरिओम अग्रवाल जी के साथ शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल सुरेश बंसल कपिल भाटिया मातृशक्ति श्रीमती रेनू अग्रवालश्रीमति रेणू सिंघल श्रीमती शिखा बंसल श्रीमती पूनम भाटिया श्रीमती रानी गोयल ने विशिष्ट व्यक्तियों के निवास पर जाकर सम्मानित किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें