धमाका बड़ी खबर: एक होटल में जिस्मफरोशी के आरोप के साथ वर्दी पर भी कीचड़ उछली तो चेकिंग करने निकली खाकी, लौटी खाली हाथ
Shivpuri। खबरों की फील्ड में इन दिनों तहलका मचाए हुए पत्रकार आरती परिहार की एक बड़ी खबर का असर देखने को मिला नगर के एक नामी गिरामी होटल को लेकर उन्होंने दावा करते हुए खबर निकाली की उक्त होटल में जिस्म फरोशी होती है। नाबालिग टारगेट पर रहती हैं। इतना तक होता तब भी ठीक लेकिन जब इसी खबर में पुलिस पर कीचड़ उछली और लिखा की पुलिस इसी होटल में सुविधाओं का लाभ खा पीकर लेती हैं और तभी कारवाई नहीं की जाती तो इस बात को पुलिस के आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया लेकिन करीब 24 घंटे के बाद हरकत में आई पुलिस उक्त होटल के साथ कुछ अन्य होटलों में गई और रिकॉर्ड खंगाला तो नतीजा सिफर निकला। मसलन गड़बड़ी रिकॉर्ड में नहीं मिली। खैर शिवपुरी अच्छा शहर है इसलिए गड़बड़ी होनी भी नहीं चाहिएलेकिन आरती की इस खबर ने कुछ हद तक उन हवाओं को दावों में तब्दील कर डाला जिनमें नगर के एक होटल में जिस्म फरोशी की बातें सुनीं जाती रही हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें