शिवपुरी। नगर की नाई की बगिया में जारी भागवत कथा के तीसरे दिन कथा वाचक आचार्य श्री ब्रह्मादेव जी ने सती चरित्र के रोचक प्रसंग सुनाए। कथा में गोकुल मथुरा से पधारे आचार्य ब्रह्मदेव जी के श्रीमुख से भक्ति दिव्य कथामृत पान कराया जा रहा है। आज की कथा में व्यास जी के द्वारा भक्तों को बताया गया संसार का प्रलय कब होता है तथा हमारे घरबार का प्रलय कब होता है।
पूज्य व्यास जी ने बताया की संसार में जब मनुष्य प्रकृति का अपमान करता है प्राकृतिक संसाधनों का अत्यंत दुरुपयोग करता है तब संसार का प्रलय होता है साथ जब हमारे घरों में स्त्री का जब अपमान होता है माताओं बहनों बेटियों बहुओं के साथ जब गलत व्यवहार होता है तो हमारे घर बार का विनाश होता है यानी प्रलय होता पूज्य व्यास जी के द्वारा आचरण की शुद्धता एवं कथाओं के द्वारा महिलाओं के सम्मान पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही दिव्य भजनों के साथ श्री शुकदेव की दिव्य झांकी के दर्शन कराए गए।




.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें