
धमाका धर्म: इस बार मानस भवन में विराजी हैं शेर पर सवार मां, देखते ही बन रही छटा, गरबा के रंग में रंगे श्रद्धालु डूबे माता की भक्ति में
शिवपुरी। वैसे तो नगर में कई जगह माता की भक्ति की जा रही हैं लेकिन पहलीबार नगर के प्रबुद्धजनों ने मां अम्बे एसोसियेशन के बेनरतले मानस भवन में माता रानी की मूर्ति स्थापित की है।शेर पर सवार मां की अदभुद छटा देखते ही बन रही हैं। माता भक्त गरबा, डांडिया खेलकर माता की भक्ति में जुटे हुए हैं। आरती से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी यहां किया जा रहा हैं जिसमे बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं। सुबह ओर शाम से देर रात्रि तक यहां धार्मिक आयोजन होते हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें