
धमाका बड़ी खबर: व्यवसाई संजीव सन्नी गुप्ता के घर में घुसा फुर्तीला सांप Gaurar गुरार, एक्सपर्ट नरेंद्र झा पकड़कर ले गए, देखिए रेस्क्यू
शिवपुरी। नगर में बारिश तड़पा रही हैं। उमस से लोग बेहाल हैं। नतीजे में लोग तो लोग, भाई लोग यानि सांप भी बिलों से बाहर आ रहे हैं। कुछ देर पहले नगर की द्वारका पूरी कॉलोनी निवासी संजीव सन्नी गुप्ता का घर में एक सांप घुस गया। गनीमत ये रही उक्त मेहमान को आते सन्नी ने देख लिया। सिलेंडर के पास आकर बैठ गए सांप को पकड़ने के लिए एक्सपर्ट नरेंद्र झा को बुलवाया गया। जो उसे अपने साथ लेकर गए जिसे नेशनल पार्क में छोड़ेंगे।देखिए किस तरह किया रेस्क्यू।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें