शिवपुरी। गुरूनानक इंटनरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस पूर्ण हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती की पूजा के साथ हुआ। संचालक महिपाल अरोरा जी, श्रीमति नीलम अरोरा जी एवं प्राचार्या श्रीमति पूर्णिमा अग्रवाल व विद्यार्थियों अर्पित रघुवंशी एवं तक्षिका मंगल इस दौरान मोजूद रहे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के छात्रों द्वारा शिक्षकों का महत्व व महान शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में व्यक्तित्व का वर्णन किया गया। तत्पश्चात् भारतीय संस्कृति के अनुसार शिक्षकों को तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ देकर विद्यार्थियों लविश्का शर्मा, अभिनव सिंह और सार्थक अरोरा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मध्य में संचालक द्वारा शिक्षकों की भूमिका व महत्व को राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण बताया गया। शिक्षक वह व्यक्ति है जो स्वयं प्रज्ज्वलित होकर विद्यार्थी को रोशनी प्रदान करता है। संचालक ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षकों के निर्देशन मानते हुए अपने राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाना चाहिए। संचालक के प्रेरणादायक उद्धोदन के पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों के लिए सामान्यज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया और उसके साथ ही कायक्रम का समापन हुआ।
सह पाठ्यक्रम गतिविधि प्रभारी दर्शन कसेरा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें