
धमाका गजब: बीच रोड पर हितेचि लगाकर प्राइवेट बस स्टेंड पर हो रहा नाला साफ, लग रहा जाम
शिवपुरी। बीते रोज प्राइवेट बस स्टेंड का नाला उफना जिसके 48 घंटे बाद नपा नाले की सफाई करने मैदान में उतरी हैं। बीच सड़क पर हितेची लगाकर नालासाफ किया जा रहा हैं दोनों तरफ बार बार जाम लग रहा हैं। वीडियो बनते देख और पब्लिक के विरोध करने पर हितेची लेकर गायब हुए नगर पालिका कर्मचारी तब जाकर जाम खुला लेकिन नाले का कचरा रोड पर ही छोड़ कर गायब हुए कर्मचारी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें