
विकास खंड स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोलारस। नगर के सीएम राइज विद्यालय खेल मैदान पर विकास खंड स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कोलारस विकास खंड के अनेक विद्यालयों की अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 वर्ग के विधार्थियों की टीमों ने सहभागिता की, बिभिन्न विद्यालयों की टीमों के बीच हुई प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर तीनो बर्गो में विकास खंड कोलारस की टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता के लिए चुनी जाएंगी, इस अवसर पर मुख्य अतिथि हायर सेकेण्डरी स्कूल सेसई सड़क के प्राचार्य श्री मुकेश मेहता, एवं म प्र पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष श्री जयपाल जाट रहे, एम्पायरिंग का दायित्व शा हाई स्कूल पचावली के प्राचार्य श्री प्रदीप अवस्थी एवं मा विद्यालय डंगोरा के प्रधानाध्यापक श्री जॉर्ज इलूबियस क्रिकेट्टा ने संभाला। स्कोरर के रूप में शिक्षक अभिषेक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड खेल अधिकारी श्री राघवेंद्र रघुवंशी के मार्ग दर्शन में, एवं क्रीड़ा प्रशिक्षक श्री विनय रावत व श्री दीपक मांझी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता के सफल संचालन में सी एम राइज कोलारस के प्राचार्य श्री राकेश कुलश्रेष्ठ एवं खेल शिक्षक श्री अवनीश मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।अंत में विकास खंड क्रीड़ा अधिकारी द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, एव शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

Related Posts
- #धमाका अलर्ट : शिवपुरी में दस्तक, खतौरा ग्राम में मिले चिकनगुनिया के 7 मरीज
- #धमाका न्यूज़ : 'आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया 'करमा पर्व '
- #धमाका न्यूज़ : तीन दुकान पर मारा छापा, रत्ना स्वीट्स से गुजिया, शर्मा मिष्ठान भंडार से मावा वर्फी, प्रकाश कुशवाह मिष्ठान भण्डार कोलारस से बूंदी के लड्डू के लिए सैंपल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें