शिवपुरी। नगर के गुरुद्वारे के पीछे स्थित महावीर नगर कॉलोनी में बारिश के पानी से पुलिया के पास वाली सड़क और बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके नतीजे में 2 स्कूलों का रास्ता बंद हो गया है। इस पुलिया के आसपास की मिट्टी बह जाने से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके नतीजे में गुरु नानक स्कूल और संस्कार स्कूल के बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है, नतीजे में गुरुनानक स्कूल प्रबंधन को गुरुवार को स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। गुरुद्वारे के पीछे महावीर नगर कॉलोनी स्थित है इसी कॉलोनी में यह दो प्रमुख स्कूल संचालित है जिसमें छोटी उम्र के बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं लेकिन पुलिया की मिट्टी बहने से सड़क पूरी तरह खराब हो जाने से यहां वाहनों का आवागमन बंद हो गया है जिसके नतीजे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं कभी भी कोई गंभीर हादसा घटित हो सकता है। इतना ही नहीं जहां दो स्कूल के बच्चे और संचालक परेशान हैं वहीं महावीर नगर कॉलोनी को जोड़ने वाला रास्ता बंद हो जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को ज्ञापन देकर सड़क ठीक कराने की मांग की है लेकिन अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों ने बताया की शिवपुरी में अत्यधिक वर्षा से महावीर नगर में एक वर्ष पहले नाले की बाउण्ड्री टूटी थी जबकि अब सड़क की मिट्टी बह जाने से सड़क खराब हो गई। सड़क से आवागमन बंद हैं जबकि बाउंड्री वॉल टूटने से मगरमच्छ कॉलोनी में घुस रहे हैं। इसलिए टूटी हैं सड़क
लोगों ने बताया कि सीवर प्रोजेक्ट के तहत की गई खुदाई एवं महीखेड़ा प्रोजेक्ट के तहत डाली गई पानी की पाईप लाईन के कारण बार-बार सड़को की खुदाई की गई जिससे पहले से ही खराब सड़क और अत्यधिक खराब हो गई। पिछले दिनों आई बाढ़ के कारण नाले की बाउण्ड्री बॉल एक वर्ष से टूटी हुई है। जिससे मगरमच्छ आये दिन महावीर नगर में प्रवेश करते रहते है। नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा से निवेदन है कि नाले की टूटी बाउण्ड्री बॉल एवं सड़क पुनः निर्माण कराने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें