
खबर का असर: गुमशुदा मनी बरौनी बिहार स्टेशन पर मिला, शिवपुरी निवासी विनोद धाकड़ ने किया जीआरपी के हवाले
Shivpuri। नगर के लोगों की आंख के तारे दो बार भागवत कराकर विख्यात हुए मनी की तलाश पूरी होती जान पड़ रही हैं। अब शिवपुरी पुलिस और जीआरपी शिवपुरी की सक्रियता से बनारस की भीड़ में खो गए मनी शिवपुरी वापिस लौट सकता हैं। मनी बरौनी बिहार के स्टेशन पर शिवपुरी बजरंगदल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव के मित्र विनोद धाकड़ को मिला। जो BSF में हैं और शिवपुरी निवासी होकर बिहार जा रहे थे। इसके पहले उनकी नजर धमाका की खबर पर पड़ी थी। जैसे ही मनी को देखा तो उसे जीआरपी के हवाले किया और शिवपुरी संदेश भेजा। इधर पूर्व नपाध्यक्ष जगमोहन सेंगर ने कहा की जीआरपी अगर भेजने में असमर्थ हो तो हम वाहन से जाकर मनी को ले आयेंगे। शिवपुरी के लाडले मनी के मिलने की खबर से लोग खुश हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें