#धमाका बड़ी खबर: #आईएएस के #तबादले, #नीतू_माथुर फिर बनीं #स्मार्ट_सिटी_ग्वालियर_की_CEO, गुना के सीईओ होंगे प्रथम कौशिक
भोपाल। मुख्य सचिव इकबाल सिंह वैश्य ने सोमवार को आईएएस की तबादला सूची जारी कर दी। जिसमें चंद महीने पूर्व शिवपुरी की एडीएम बनकर आईं नीतू माथुर को पुनः ग्वालियर स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है। योग्य, काबिल नीतू माथुर जी ग्वालियर में जयति सिंह के स्थान पर सीईओ का प्रभार देखेंगी जबकि जयति सिंह पर पूर्व से एडीएम का प्रभार भी है वे उसे निभाती रहेंगी। इसके अलावा गुना के सीईओ श्री प्रथम कौशिक (2018). अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), चन्देरी, जिला अशोकनगर होंगे। जबकि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व). बड़नगर, जिला उज्जैन का दायित्व श्री आकाश सिंह (2019) को सौंपा गया हैं। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व). चन्देरी, जिला अशोकनगर का दायित्व सुश्री निधि सिंह (2019 ). अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), बड़नगर, जिला उज्जैन संभालेंगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें