Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: जिला पंचायत का जावक रजिस्टर 15 दिन से गायब, अध्यक्ष ने ली बाबू की क्लास तो बोला, साहब को ही मालूम है रजिस्टर, सूत्रों का दावा, तबादलों की तारीख निकली, मंत्री जी करेंगे सचिवों के ट्रांसफर तो होनी हैं बैक डेट में इंट्री इसलिए गायब हैं रजिस्टर

सोमवार, 17 अक्टूबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सरकारी गलियारों में जो हो जाए वो कम है। ताजा मामला जिला पंचायत शिवपुरी का है। जहां जवक रजिस्टर गायब। सचिव के तबादले। नेहा को आवश्यकता। बाबू को बुलवाया। एडिसनल सीईओ महेंद्र जैन के पास हैं। अलमारी में बंद। आदेश जारी पत्राचार जावक नंबर । जिले के तबादले की तारीख निकल गई हैं। रोज नई डेट। डालती। शासन के योजनाओं की जानकारी नहीं मिल रही। न पत्र जारी। पंद्रह दिन से लापता। क्यों गायब हो गया। के हालात निर्मित हो गए हैं। बीते 15 दिनों से जावक रजिस्टर गायब है, जिसके नतीजे में सभी कामकाज ठप हो गए हैं  योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है तो वही कार्यालय में आने वाले पत्रों का लेखा-जोखा भी जावक रजिस्टर में दर्ज नहीं हो पा रहा है। इस बात की जानकारी आज जब जिला पंचायत अध्यक्ष को लगी तो उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारी को तलब किया लेकिन अधिकारी कार्यालय से नदारद थे जिसके नतीजे में बाबू को तलब किया गया बाबू ने बताया कि कार्यालय के अधिकारी महेंद्र जैन ही इसके बारे में बता सकेंगे, लेकिन जैन मौजूद नहीं थे जिसके नतीजे में आज भी जावक रजिस्टर के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग सकी है।
तबादले के फेर में गायब रजिस्टर, बेक डेट में होगी इंट्री!
सूत्रों ने खुलासा करते हुए बताया कि यह सारा माजरा तबादलों से जुड़ा हुआ है। प्रदेश सरकार ने तय समय के भीतर सभी जिलाधिकारियों को तबादले के आदेश निकालने के निर्देश दिए थे लेकिन समय रहते तबादले नहीं किए जा सके। अब बताया जा रहा है कि जिले के प्रभारी मंत्री सचिवों के तबादले की सूची देने वाले हैं जिसके नतीजे में जावक रजिस्टर को जानबूझकर कार्यालय से हटाकर अलमारी में बंद किया गया है। बता दें कि जावक रजिस्टर में हर दिन की तारीख के हिसाब से एंट्री की जाती है और तबादलों के लिए पिछली डेट में एंट्री करना जरूरी होगा। नहीं तो कई सवाल खड़े हो जाएंगे। जावक रजिस्टर के गायब होने का माजरा जिला पंचायत के सभी कर्मचारी और अधिकारियों की जानकारी में है। सभी चटकारे लेकर बातें कर रहे हैं। इधर इस मामले में जब जिला पंचायत के सीईओ उमराव मरावी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नहीं लगा जबकि दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा। इस पूरे मामले की जांच होना जरूरी है क्योंकि यह अकेला मामला नहीं है बल्कि सरकारी गलियारों में इसी तरह से कोई भी दस्तावेज गायब हो सकता है और तब लेने के देने पड़ सकते हैं। अभी तक नगर पालिका शिवपुरी इसी तरह के मामले को लेकर बीते सालों में चर्चाओं में रही है। कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन जिला पंचायत में जातक रजिस्टर गायब होने का पहला मामला है और सभी तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129