तबादले के फेर में गायब रजिस्टर, बेक डेट में होगी इंट्री!
सूत्रों ने खुलासा करते हुए बताया कि यह सारा माजरा तबादलों से जुड़ा हुआ है। प्रदेश सरकार ने तय समय के भीतर सभी जिलाधिकारियों को तबादले के आदेश निकालने के निर्देश दिए थे लेकिन समय रहते तबादले नहीं किए जा सके। अब बताया जा रहा है कि जिले के प्रभारी मंत्री सचिवों के तबादले की सूची देने वाले हैं जिसके नतीजे में जावक रजिस्टर को जानबूझकर कार्यालय से हटाकर अलमारी में बंद किया गया है। बता दें कि जावक रजिस्टर में हर दिन की तारीख के हिसाब से एंट्री की जाती है और तबादलों के लिए पिछली डेट में एंट्री करना जरूरी होगा। नहीं तो कई सवाल खड़े हो जाएंगे। जावक रजिस्टर के गायब होने का माजरा जिला पंचायत के सभी कर्मचारी और अधिकारियों की जानकारी में है। सभी चटकारे लेकर बातें कर रहे हैं। इधर इस मामले में जब जिला पंचायत के सीईओ उमराव मरावी से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नहीं लगा जबकि दूसरी तरफ जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी फोन उठाना उचित नहीं समझा। इस पूरे मामले की जांच होना जरूरी है क्योंकि यह अकेला मामला नहीं है बल्कि सरकारी गलियारों में इसी तरह से कोई भी दस्तावेज गायब हो सकता है और तब लेने के देने पड़ सकते हैं। अभी तक नगर पालिका शिवपुरी इसी तरह के मामले को लेकर बीते सालों में चर्चाओं में रही है। कई मामले सामने आते रहे हैं लेकिन जिला पंचायत में जातक रजिस्टर गायब होने का पहला मामला है और सभी तरफ इसी बात की चर्चा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें