ये था पूरा घटनाक्रम
बता दें की चिटौरा-चिटौरी वीट अंतर्गत कक्ष क्र 65 में स्थित अमरखोआ के बुद्धूवारी क्षेत्र में कुछ गुर्जरों ने वन विभाग की लगभग 20 बीघा जमीन पर सैकड़ो पेड़ काट कर वहां खेत बना लिए थे। उन खेतों पर फसल के लिए जुताई की गई। इस। बात की सूचना मिली तो कल रविवार को वनपाल विष्णु पुत्र चतुर्भुज सेन उम्र 61 साल, हरेंद्र पुत्र कमरलाल जाटव उम्र 32 साल, , सचेंद्र पुत्र लखन रघुवंशी उम्र 31 साल, देवऋषि पुत्र बृजेश कुमार उम्र 38 साल, आशीष पुत्र हरिकुमार मिश्रा उम्र 36 साल वन भूमि से अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इसी दौरान वन कर्मियों पर एकराय से घेराबंदी करते हुए हमला कर दिया गया। जिनमें राम गुर्जर, दीना गुर्जर, दस्यु गुर्जर, रघुवर गुर्जर, विजय गुर्जर, वीरू गुर्जर, अमरसिंह गुर्जर सहित 5 अन्य लोगों ने लाठियों से हमला बोल दिया था और जमकर मारपीट की थी। हमले में डिप्टी रेंजर सहित पांच घसूलों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया था। सिरसौद थाना पुलिस ने 8 नामजद और 5 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर आज वन विभाग, पुलिस विभाग और राजस्व की संयुक्त टीम ने हमलावरों द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण को हटा कर शासकीय भूमि को मुक्त करा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें