
धमाका बड़ी खबर: अमोला पुल के पानी में अधेड़ ने लगाई छलांग, एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर मनीष श्रीवास्तव पीछे से कूदे टीम के साथ बचाई जान, अधेड़ बोला, पत्नी से अनवन बात नहीं मानती, सास ने कहा जाकर मर जा तो कूद गया अमोला पुल से पानी में, देखिए वीडियो
शिवपुरी। पत्नी से अनवन के बीच जब सास ने कहा जाकर मर जा तो एक अधेड़ ने अमोला पुल से पानी में जान देने के इरादे से छलांग लगा दी। गनीमत ये रही कि माता विसर्जन के लिए मौके पर तैनात एसडीआरएफ के प्लाटून कमांडर मनीष श्रीवास्तव ने तत्काल पानी में टीम के साथ पीछे से छलांग लगाई और उक्त व्यक्ति को पानी से बाहर निकाल लिया। मौके पर मौजूद पुलिस एसआई ने उक्त युवक से जब पानी में कूदकर जान देने की वजह पूछी तो उसने बताया की वह जीकर क्या करेगा, उसकी पत्नी उसकी बात नहीं मानती। सास कहती हैं जाकर मर जा इसलिए कूद गया। व्यक्ति ने शराब पी रखी थी।सुनिए क्या बोला।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें