भोपाल। देश भर में अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में होगी। सबसे पहला राज्य MP होगा जिससे शुरुआत हो रही हैं। रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने इसके कोर्स की तीन किताबों का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो रही है।
आज का दिन भारत के शिक्षा क्षेत्र के लिए बहुत अहम दिन है। आने वाले दिनों में जब भी इतिहास लिखा जाएगा, आज के दिन को स्वर्णाक्षरों से लिखा जाएगा। ये देश में शिक्षा क्षेत्र के पुनर्जागरण का क्षण है।
अमित शाह ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में पहले वर्ष की मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, एनाटॉमी और मेडिकल फिजियोलॉजी की हिंदी में अनूदित किताबों का विमोचन किया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद थे। मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी माध्यम में कराने की शुरुआत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें