
धमाका बड़ी खबर: नगर से होकर निकलेगी लद्दाख में शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह, पुष्पांजलि देंगे नगर के लोग, कुछ ही देर में आयेगा शिवपुरी, फिर ग्रहग्राम में होगा अंतिम संस्कार
शिवपुरी। वतन पर मिटने वालों का यही अंतिम निशा होगा....कुछ ही देर में शिवपुरी जिले का वीर सपूत शहीद अमर शर्मा की पार्थिव देह आने वाली हैं। सुभाषपुरा और सतनवाड़ क्रॉस कर चुका काफिला नगर में प्रवेश करने वाला हैं। जिसे नगर के सैकड़ों लोग पुष्पांजलि अर्पित कर अंतिम विदाई देंगे। नगर के ग्वालियर वायपास से कमलागंज, माधवचोक, गुरुद्वारा होते हुए राजेश्वरी रोड से पोहरी रोड से अमर की पार्थिव देह उसके गृहग्राम पहुंचेगी जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। नगर में मौजूद मंत्री तुलसी सिलावट भी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे ऐसा सूत्रों का कहना हैं। इधर बीजेपी नेता धैर्य वर्धन शर्मा ने लोगों से अमर को श्रद्धांजलि अर्पित करने की लोगों से अपील की हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें