शिवपुरी। भारतीय कला एवं संस्कृति को सहेजने एवं आने वाली पीढ़ी भारतीय परंपरा को जान सके एवं उससे जुड़ सके इस उद्देश्य को लेकर डा. श्री किरण सेठ जी ने SPIC MACAY की स्थापना की, जो नृत्य, शास्त्रीय संगीत, ध्यान, योगा, आदि के कार्यक्रम स्कूल एवं कॉलेज के बच्चों के बीच करते है। वर्ष भर में देश-विदेश में लगभग 5000 कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था SPIC MACAY के संस्थापक डा. किरण सेठ जी ने देश की एकता एवं अखण्डता, महात्मा गांधी का संदेश 'सादा जीवन उच्च विचार अच्छे स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण एवं SPIC MACAY मे नए वालंटियर को जोड़ने के उददेश्य को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा शुरू की अपनी यात्रा के दौरान श्री किरण सेठ जी का 28 अक्टूबर को शिवपुरी आगमन हो रहा है। इस क्रम में सुबह 10:30 बजे छत्री गेट पर उनका स्वागत शिवपुरी प्रशासन द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात साइकिल यात्रा शुरू होगी जो दो बत्ती चौराहा, माधव चौक, कमलागंज होते हुए हैप्पीडेज स्कूल आएगी। वहाँ दोपहर 1 बजे हैप्पीडेज स्कूल के छात्र-छात्राओं से बातचीत करेंगे। 2.30 बजे हैप्पीडेज विद्यालय के परिसर में शिवपुरी शहर के विभिन्न विद्यालयों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल तथा नये वालंटियर के साथ बैठक होगी। तत्पश्चात 3:30 बजे विद्यालय परिसर में प्रेस वार्ता होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें