Responsive Ad Slot

Latest

latest

जब देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति नहीं है तो फिर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज सहित मध्य प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति क्यों

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जब देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति नहीं है तो फिर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज सहित मध्य प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेज में प्रशासक की नियुक्ति करने की आवश्यकता क्या है। यदि इस पद पर किसी को नियुक्त करना ही है तो चिकित्सा क्षेत्र के ही किसी विशेषज्ञ को नियुक्त किया जाए ना कि अफसरशाही को। इस नियुक्ति का विरोध करते हुए मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और चिकित्सा एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के नाम डीन डॉक्टर के वी वर्मा को सौंपे ज्ञापन में कही।
नाराज चिकित्सकों ने कहा कि पूरे देश में जो चिकित्सा व्यवस्था लागू है उसे मध्यप्रदेश में क्यों बदला जा रहा है। इसलिए काली पट्टी हाथ में बांधकर हम सब अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं, ताकि सरकार जान ले कि इस तरह से प्रशासक की नियुक्ति कर सरकार अफसरशाही की लगाम मेडिकल कॉलेज और चिकित्सकों पर कसने जा रही है, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। पहले ही प्रदेश की समिति में आईएएस अफसर शामिल है और मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष वैसे भी कमिश्नर होते हैं और कलेक्टर भी प्रतिनिधि के रूप में शामिल होते हैं। ऐसे में नए सिरे से डिप्टी कलेक्टर रैंक के व्यक्ति को प्रशासक बनाना यह किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है, और ना ही न्याय संगत है। ऐसे में मेडिकल जगत से जुड़े हुए व्यक्तियों की सेवाएं लेकर सरकार विभाग को आगे बढ़ाने की योजना बनाएं, ना की अफसरशाही को हावी करें। इसीलिए हम सब लोगों ने मिलकर विरोध दर्ज कराया है, और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि मेडिकल कॉलेज में प्रशासक लागू करना किसी भी स्तर पर तय ना हो। ज्ञापन देने वालों में संगठन अध्यक्ष डॉक्टर लोखंडे के अलावा मेडिकल एसोसिएशन और पदाधिकारियों के साथ कॉलेज के सभी विशेषज्ञ डाक्टर शामिल रहे। डीन डॉक्टर के वी वर्मा ने बताया कि डॉ की मांग को वह उचित माध्यम से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जी को भेजेंगे ताकि इस पर पर कोई एक्शन हो।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129