शिवपुरी। 18 नवंबर से शहर के फिजिकल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित हो रही 66वी राज्य स्तरीय शालेय हैंडबॉल प्रतियोगिता अब खिताबी मुकाबले से एक कदम दूर रह गई है। रविवार को बालक बालिका 14 व बालक बालिका 17 आयु वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में ग्वालियर ने लीग मुकाबलों की तर्ज पर शानदार प्रदर्शन जारी रखा और चारों वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सोमवार को चारों वर्ग के फाइनल मुकाबले सहित तीसरे स्थान के लिए हार्ड लाइन मैच खेले जाएंगे।
सीईओ जिप व जेल अधीक्षक ने बढाया हौसला
रविवार को सुबह की पाली में शिवपुरी सर्किल जेल अधीक्षक आरसी आर्य व पोहरी जेलर हीरालाल परमार खिलाडियों के बीच पहुंचे जबकि दोपहर को शिवपुरी जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुये उनकी हौसला हफजाई की। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को कहा की खेल में खेल भावना क होना जीत हार से अधिक महत्वपूर्ण है।
रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर व जनजातीय विकास एक-एक वर्ग के फाइनल में पहुंची
रविवार को सुबह लीग मुकाबले खेले गए जबकि दोपहर बाद सेमीफाइनल मुकाबलों का सिलसिला शुरू हुआ। बालक 17 वर्ष आयु वर्ग में ग्वालियर ने जनजातीय विकास संभाग को 24-6 के बडे अंतर से पराजित किया। जबकि इसी वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में नर्मदा पुरम ने उज्जैन को 15-13 के नजदीकी मुकाबले में शिकस्त दी ।बालक 14 वर्ष वर्ग में रीवा ने नर्मदा पुरम को 17-06 से हराया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में ग्वालियर ने जनजाति विकास संभाग को 20 के मुकाबले 3 गोल की करारी हार दी। हालाकि जनजाति विकास संभाग की टीम द्वारा इस मैच में कुछ खिलाड़ियों की योग्यता को लेकर विरोध दर्ज कराया गया था जिसके आधार पर जांच उपरांत परिणाम घोषित किए गए। इधर बालिका 17 वर्ष वर्ग में पहला सेमीफाइनल इंदौर ने सागर को 6-3 से हराकर जीता जबकि दूसरा सेमीफाइनल ग्वालियर ने भोपाल को 5-2 से हराकर जीता। वहीं बालिका 14 वर्ष वर्ग में पहला सेमीफाइनल जनजातीय विकास ने जबलपुर को 12-1 से हराया जबकि दूसरा सेमीफाइनल ग्वालियर ने उज्जैन को 11-1 की एक तरफा शिकस्त देकर जीता।
दोपहर को होगा समापन
प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को फाइनल व हार्ड लाइन मुकाबलों के बाद दोपहर 3 बजे से समापन समारोह फिजिकल ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न विजेता उपविजेता व तीसरे स्थान पर आने वाली चारों वर्गों की टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों सहित जिले के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें