शिवपुरी। नगर के नए बस स्टेंड के सामने रहने वाले श्याम सुंदर गोयल (ठररी वालो) की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज गोयल का स्वर्गवास आज सुबह 11 बजे हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 4- 11- 22 शुक्रवार को शाम को 4 बजे पोहरी बस स्टैंड के सामने शिवपुरी निज निवास से मुक्तिधाम जाएगी। शोकाकुल परिवार
मदन लाल गोयल (माता दरबार वाले), बृजेश गोयल , अशोक कुमार गोयल, श्याम गोयल, दिनेश गोयल, जगदीश गोयल, आनंद गोयल (पुत्र) नवदीप, सूरज गोयल एवम समस्त ठररी वाले परिवार शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें