Responsive Ad Slot

Latest

latest

आदिवासी बहुल मतदान केंद्र अहेरा एवं मड़खेड़ा में जिला स्तरीय दल ने प्रचार प्रसार कर मतदाता सूची के बारे में मतदाताओं को किया जागरूक

सोमवार, 21 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण अवधि के दौरान विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी के सुदूरवर्ती आदिवासी बहुल मतदान केंद्र अहेरा एवं मड़खेड़ा में जिला स्तरीय दल द्वारा प्रचार प्रसार एवं मतदाता सूची के विभिन्न घटक जैसे महिला मतदाताओं के नाम बढ़ाना, नवीन मतदाता परिचय पत्र की विशेषताएं एवं वितरण व्यवस्था, वोटर हेल्पलाइन एप के सम्बंध में मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिला स्तरीय दल के सदस्य श्री अनुराग द्विवेदी द्वारा मतदाताओं को बताया गया कि आयोग ने अब मतदाता पहचान पत्र नए सुरक्षा मापदण्डो के साथ बनाया है जिसकी प्रतिमूल कॉपी नहीं बनाई जा सकती है  यह बताया गया कि अब मतदाताओं को परिचय पत्र डाक विभाग द्वारा उनके पते पर पहुंचाया जा रहा है श्री द्विवेदी ने आयोग अन्य निर्देशो  के बारे में जैसे साल में चार अहर्ता तिथियों 1 जनवरी, 1 अप्रेल , 1जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे मतदाताओं भी नाम बढ़वाने के लिए आवेदन कर सकते है , मतदाता स्वयं वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकता है ,महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए उक्त मतदान केंद्रों के मतदाताओं को जागरूक किया। उल्लेखनीय है कि पोहरी विधान क्षेत्र के अहेरा एवं मड़खेड़ा जखनौद मतदान केंद्र निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष जनजाति बहुल क्षेत्र के रूप में चयनित किये गए है जहां आयोग के पदाधिकारियों द्वारा मतदाता सूची की जाँच हेतु भ्रमण किया जाना है । श्री अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर  विधानसभा क्षेत्र पोहरी के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पर्यवेक्षक में भी जनजातीय कार्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग के सँयुक्त कार्यवाही से मतदाता सूची परिष्कृत करने का कार्य किया जा  है

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129