
धमाका ग्रेट: मिसाल बने पति पत्नी, जेसीआई डायनामिक शिवपुरी की प्रेसिडेंट किरण उप्पल ने पति ट्रांसपोर्ट यूनियन के पूर्व सचिव धीरज उप्पल के साथ जिला अस्पताल में किया रक्तदान
शिवपुरी। जेसीआई डायनामिक शिवपुरी की प्रेसिडेंट श्रीमति किरण उप्पल और ट्रांसपोर्ट यूनियन के पूर्व सचिव श्री धीरज उप्पल ने आज मंगलवार को हॉस्पिटल पहुँचकर गंभीर मरीज के लिए रक्तदान किया। दोनों पति पत्नी मंगलम ब्लड ग्रुप के सक्रिय सदस्य हैं और साल में 3 बार रक्तदान जरूर करते हैं। मंगलम ब्लड ग्रुप दोनों श्री धीरज उप्पल और श्रीमती किरण उप्पल जी का आभार ब्यक्त करता है और उनके मंगलमय जीवन की कामना करता है। बता दें की किरण हाल ही में जेसीआई डायनामिक शिवपुरी के लिए एक साथ दस खिताब जीतकर लाई हैं जो उन्हें समाज के बीच रहकर कार्य करने पर ओरछा में अन्य जिलों के प्रतिनिधियों के बीच दिए गए। उन्हे खुद भी पुरस्कार से नवाजा गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें