शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के प्रयासों से थीम रोड़ का निर्माण शिवपुरी में किया गया है। यह रोड़ शहर की लाइफ़ लाइन साबित हो रही है। इस रोड़ के बनने से आम जनता की आवाजाही अच्छी हुई है बल्कि इस रोड़ ने प्रतिदिन साइकल करने वाले शहर के सायक्लस्टों का दिल मोह लिया है। बताना चाहेंगे कि कुछ माह पूर्व ही श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी द्वारा थीम रोड़ का लोकार्पण किया गया है फ़िटनेस के लिए कई लोग इस रोड़ पर प्रतिदिन साइकल कर रहे है। खेल और युवा कल्याण विभाग शिवपुरी के तत्वावधान में एक साइकल ग्रूप भी बना है जिसका नाम शिवपुरी पेड्लर्ज़ है इस ग्रूप की अध्यक्षता शहर के कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधिक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल जी कर रहे है इसके साथ साथ कई और लोग भी इस ग्रूप में जुड़े है इस ग्रूप ने शिवपुरी शहर के आम नागरिक को फ़िट्नेस के लिए प्रेरित करने का प्रण लिया है इसी उद्देश्य से आज दिनांक 25 नवम्बर से शिवपुरी पेड्लर्ज़ द्वारा एक माह में 1000 किलो मीटर साइक्लिंग करने जैसा इवेंट भी कर रहे है जिसमें ये सभी प्रतिदिन साइक्लिंग करेंगे और अपना अपना हिसाब रखेंगे किसने कितना किलोमीटर साइक्लिंग किया। 26 दिसम्बर को इस इवेंट का समापन समारोह होगा और जो जो इसको पूरा करेंगे उसे प्रशंसा पत्र और मेडल के साथ टी शर्ट भी प्रदाय की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें