डीजे रेडी सड़क के किनारे पर रख निकले बारात, वर्ना डीजे जब्त
ट्रैफिक पुलिस ने आमजन की सहूलियत को लेकर मैरिज गार्डन प्रबंधकों को नोटिस दिए वहीं डीजे और रेडी, बाजे वालों को भी दो टूक समझाया हैं की बारात निकलते समय सड़क पर जाम नहीं लगना चाहिए। सड़क के एक किनारे पर ही डीजे निर्धारित आवाज में बजे। अगर सड़क पर जाम लगाया तो डीजे जब्त कर लिए जाएंगे।
सिंघम रणवीर बोले, जनता की परेशानी नहीं होगी बर्दाश्त
ट्रैफिक इंचार्ज जिन्हे लोग प्यार से सिंघम कहते हैं उनका कहना हैं की सड़क पर किसी भी सूरत में जाम नहीं लगना चाहिए। मैरिज गार्डन के अंदर पार्किंग हो। सड़क पर नहीं। इसी तरह डीजे सड़क के किनारे पर चलते हुए बारात निकाली जाए। अगर किसी ने बात को हल्के में लिया तो कारवाई होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें