इसके पहले आज तूफानी दौरे पर निकले द ग्रेट सिंधिया दिन में ग्वालियर से गुना जाते समय नए बायपास से निकले। बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया।पूर्व पार्षद इस्माइल इब्राहिम खान ने उनका स्वागत किया। कोलारस से लेकर बदरवास में भूपेंद्र यादव, बल्ली ठेकेदार ने स्वागत किया। अब आरोन से उनकी वापसी होगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें