
श्रीमद भागवत में गजेंद्र मोक्ष कथा का कराया श्रवण
Shivpuri। खरई तेंदुआ फोर लाइन मार्ग स्थित श्री पंच मुखी हनुमान मन्दिर पर वार्षिक श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ में चतुर्थ दिवस की कथा हुई जिसमें पंडित श्री कृष्ण कांत जी भार्गव द्वारा गजेंद्र मोक्ष कथा का श्रवण कराया गया। किस प्रकार भगवान ने गजेन्द्र की रक्षा की उन्होंने बताया कि भगवान ने आकर पहले चक्र से ग्राह का गला काटा किसी ने भगवान से कहा की ठाकुर जी स्तुति तो आपकी गजेंद्र ने की किंतु उद्धार आपने पहले ग्राह का किया भगवान ने मुस्कुराते हुए कहा कि संत का तो मैं उद्धार करता ही हूं लेकिन जो संत के चरण पकड़ ले उसका पहले ध्यान रखता हूं साथ ही बडी धूमधाम से कृष्ण जन्म करवाया कथा में कृष्ण अवतार हो या न हो लेकिन कथा सुनकर जीवन में कृष्ण विचार का उदय होना ही कथा की सार्थकता है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें