Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिंया पहुंची सांडो की लडाई में घायल हुए पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे के पुत्र का हाल जानने

रविवार, 27 नवंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिधिंया अपने शिवपुरी प्रवास के दौरान सांड के हमले से घायल हुए पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे के पुत्र आयुष्मान शिवहरे का हाल जानने के लिये ग्वालियर वायपास स्थित शिवमन्दिर टॉकिज के पास उनके निवास पहुंची। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति गायत्री शर्मा एवं सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे। विगत सोमवार को कोर्ट रोड सब्जीमंडी के पास दो सांडो की लड़ाई में घायल हुए आयुषमान शिवहरे की गंभीर स्थिती को देखते हुए शिवपुरी अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया। ग्वालियर मे न्यु जनक हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ पियुष शिवहरे एवं न्युरो सर्जन डॉ आदित्य श्रीवास्तव के द्वारा उनकी सभी जांच एवं उपचार किया गया। श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी ने आयुष्मान शिवहरे का हाल जानने और परिवार के सदस्यों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी आयुष्मान शिवहरे के स्वास्थ में सुधार होने पर उन्होने प्रशन्नता जाहिर की। इस अवसर पर कलचुरी कलार समाज के जिला अध्यक्ष किशनस्वरूप जी शिवहरे, पूर्व पार्षद वीरेन्द्र शिवहरे, डॉ एमके शिवहरे, राकेश चौकसे, दर्शन शिवहरे सन्तोष शिवहरे गौतम शर्मा बद्री धाकड राजेन्द्र राठौर रामेश्वर राठौर राम दयाल शिवहरे ब्रजमोहन गोयल मुकेश गोयल आनंद वोधराज प्रकाश जैन ठेइया एन के गौड सेवानिवृत डी ओ मुस्ताक खान रवि शिवहरे राजा शिवहरे विजय शिवहरे राजेश राय भरत शिवहरे गोपाल जोशी विवेक शिवहरे बन्टी भैया अभिषेक शिवहरे छोटू रूपेश चौकसे उमेश शिवहरे मोहित चौकसे अभिषेक शिवहरे सोहैल खान अरूण राठौर, सुशान्त शिवहरे, तरूण शिवहरे, अर्चित शिवहरे, रामकिशन शर्मा अर्पित शिवहरे जितेन्द्र शिवहरे सतेन्द्र गुर्जर ओम प्रजापति गोलु राठौर मुशरफ खॉन सुनील शाक्य अवतार यादव, रिषम शिवहरे, अमित शिवहरे
शिवहरे समाज महिला जिला अध्यक्ष मीना चौकसे, शीला शिवहरे, प्रिंयका शिवहरे सुमन शिवहरे ममता शिवहरे, गीता शिवहरे, रेखा राय, मोहिनी शिवहरे, सविता अग्रवाल, शीला अग्रवाल, मिनी गोयल, पवित्रा गौड़, राधा गोयल इत्यादि लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129