ग्वालियर। मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय सब जूनियर रग्बी फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन रतलाम में किया जा रहा है। जहां राज्य के विभिन्न जिलों के सैकड़ों खिलाड़ी अपना टैलेंट दिखाएंगे वहीं ग्वालियर जिले के 11 खिलाड़ी भी भाग लेंगे। बीती रात खिलाड़ियों के दल का स्वागत कर रवाना किया गया।जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन ग्वालियर के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडेय ने बताया कि चार दिसंबर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इसमें चयनित खिलाड़ी 21 से 25 दिसंबर तक पंजाब में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर चैंपियनशिप में भाग ले सकेंगे।
रतलाम में आयोजित प्रतियोगिता में रतलाम के साथ ही मंदसौर, शाजापुर, झाबुआ, बेतूल, सीहोर,खंडवा,इंदौर,जबलपुर, देवास एवं ग्वालियर सहित अन्य जिले के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
श्री पाण्डेय ने बताया कि ग्वालियर से मानवेंद्र सिंह रेडिएंट स्कूलप्रिंस गुर्जर किड्स कॉर्नर, युवराज परमार किड्स कॉर्नर,हिमांशु गुर्जर किड्स कॉर्नर, भगवान सिंह किड्स कॉर्नर, अंश भदौरिया ग्रीनवुड स्कूल, प्रधुम्न नरवरिया,आयुष चोकोटिया,हर्षवर्धन सिंह गुर्जर,देव्यांश सिंह तोमर एवं निशांत शिवहरे सभी ग्रीनवुड स्कूल का चयन हुआ है।
खिलाड़ियों का दल तीन ऑफिशल के साथ रवाना हुआ। जिसमें सुनील कांत निर्णायक, अंकुर चौरसिया कोच एवं आशना शर्मा टीम मैनेजर शामिल हैं।
दल को जिला रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.पाण्डेय,सचिव भूपेंद्र कांत एवं ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर आदित्य सिंह भदौरिया, किड्स कॉर्नर स्कूल के डायरेक्टर विजय गर्ग, रेडिएंट स्कूल के डायरेक्टर विजय गुप्ता एवं रग्बी एसोसिएशन ग्वालियर के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं अग्रिम बधाई देकर दल को रवाना किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें