शिवपुरी। भगवती कैला मैया की कृपा से शिवपुरी शहर में भक्तों के लिए माँ भगवती कैला माता का विशाल जागरण, छप्पन भोग, फूल बंगला आयोजित होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य कलाकार ब्रजराज सिंह लकवा आगरा T-Series, बन्दू शर्मा (आगरा) के साथ दीक्षा शर्मा (मथुरा) शामिल होंगी। इसी उपलक्ष में शनिवार दि. 17 दिसम्बर 2022 को विशाल ध्वजा यात्रा कैला माता मंदिर से दोपहर 3 बजे से शगुन वाटिका तक निकाली जाएगी। ज्योत प्रज्वलित एवं माता जगराता, जागरण समय शाम 7 बजे से है। आयोजक कैला माता सनातन धर्म प्रेमी एवं हिन्दू उत्सव समिति, शिवपुरी ने सभी आमंत्रित जनों से निवेदन किया है कि कन्या भोजन एवं भण्डारा में रविवार दि. 18 दिसम्बर 2022 समय प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम स्थल शगुन पाटिका, नवग्रह मंदिर शिवपुरी में शामिल होकर धर्मलाभ लें। ये रहेगा रूट ध्वजा यात्रा का






सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें