शिवपुरी। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला शिवपुरी की विशेष वैठक नववर्ष मिलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन दिनांक 1 जनवरी 2023 दिन रविवार को सीर बांसखेड़ी स्तिथि श्री हनुमान मन्दिर (श्री नित्या नन्द सरकार धाम )शारदा सोल्वेन्ट के पीछे पर दोपहर 12 बजे से रक्खा गया है. उक्त वैठक में क्षत्रिय समाज के उत्थान हेतु विभिन्न विषयो पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए जावेगे मीटिंग के लिए एजेंडा निम्नानुसार है 1.समाज के संगठन का रूप विस्तृत करने हेतु चर्चा2) महासभा के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा.3. नरवर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा की स्थापना पर चर्चा.4.महासभा के लिए भवन निर्माण कराना या पहले से निर्मित भवन के ऊपर चर्चा 5. करैरा में नीव भरे भवन पर चर्चा.6. बैराड में क्षत्रिय समाज की जगह का पट्टा प्राप्त करने हेतु कार्यबाही पर विचार.7. युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना 8.क्षत्रिय समाज के लोगों के व्यवसाय मैं अपने ही समाज के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार प्रदान कराना। 9.विवाह संबंधी पत्रिका एवं सम्मेलन कार्यक्रम हेतु चर्चा करना 10.अपने समाज से संबंधित राजनीतिक लोगों से संगठन में सहयोग और सेवा की बात करना 11. महासभा मदद बैंक का निर्माण करना एवं जरूरतमंदो को यथा समय सहायता पहुंचाना 12. समाज के युवाओं को नशा मुक्त कराने हेतु चर्चा13. महासभा के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सम्मिलित कराना14. महिला शाखा को शशक्त करना.15. वार्ड वाइज समितियों के गठन पर विचार.16. समाज कार्य करने की इच्छा रखने वाले लोगों का चयन एवं उनके प्रशिक्षण की कार्ययोजना तैयार करना.17. अन्य विषय सदन की अनुमति से.उक्त आयोजन के सूत्रधार एवं यजमान युवा अध्यक्ष श्री लोकेन्द्र सिंह परमार (गोलू ) है. आयोजन के उपरान्त सहभोज (दाल वाटी ) की व्यवस्था श्रीलोकेन्द्र सिंह गोलू के द्वारा रक्खी गयी है.
उक्त विशेष वैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष एस के एस चौहान एवं युवा इकाई के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह परमार द्वारा क्षत्रिय समाज के बन्धुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है.
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें