भोपाल। शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल सहित 23 आईपीएस अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान की सौगात मिली है। इसका लाभ एक जनवरी 2023 से मिलेगा। गृह विभाग ने इस आशय के आदेश 30 दिसंबर को जारी किए हैं। इनमें एसपी राजेश सिंह चंदेल 2010, दमोह एसपी राकेश सिंह, शशिंद्र चौहान पीटीएस एसपी सागर, राकेश सगर एसपी आगर मालवा, बीएस बिरदे एसपी देहात इंदौर, आरएस बेलवंशी समनि सतर्कता भोपाल, किरनलता केर कट्टा देहात एसपी भोपाल, मनोज राय ptri भोपाल आदि शामिल हैं।
कलेक्टर अक्षय ने दी बधाई
एसपी राजेश सिंह के बेहद करीबी और मित्र कलेक्टर अक्षय सिंह ने उन्हें बधाई दी हैं। पत्रकार आलोक एम इंदौरिया, धमाका संपादक विपिन शुक्ला, पत्रकार अनुपम शुक्ला, संजीव बांझल, दसरथ परिहार, नरेंद्र शर्मा, रिंकू जैन, समीर गांधी आदि ने भी बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें