Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: 5 बीएलओ निलंबित, 34 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी

शनिवार, 3 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी, 3 दिसम्बर 2022। जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले के अधिकारियों ने मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने के कार्य में लापरवाही बरते जाने पर आज बड़ी कारवाई अंजाम दी हैं। एक साथ पांच बीएलओ को निलंबित कर दिया हैं जबकि 34 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया हैं। 
इन्हें किया निलंबित
केस - 1 राजेन्द्र सिंह धाकड़ सहायक अध्यापक निलंबित
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली का पत्र कमांक/23/2022-ERS (Vol.II) दिनांक 25-07-2022 एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला शिवपुरी के पत्र कमांक/ सा.निर्वा /2002/ 200 क्पुिरी, दिनांक 07-11-2002 से निर्देश प्राप्त हुए, जिसमे आयोग के दिशा निर्देश के पालन में विशेष अभियान के तहत मतदान केन्द्र पर बी.एल.ओ. को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बैठने के लिए निर्देशित कार्य समय सीमा में पूर्ण न करने के कारण एवं उन्हें जारी किये गये कारण बताओ नोटिस का समाधानकारक प्रतिवाद प्रस्तुत न करने के कारण श्री राजेन्द्र सिंह धाकड़ सहायक अध्यापक आदर्श जीवन माविमा (बी एल ओ मतदान केन्द्र कमांक 152 प्राशाला भवन प्रभाग आमोलपठा) क्षेत्र करेरा जिला शिवपुरी को अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्मरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-23 करेरा जिला शिवपुरी म.प्र. के प्रस्ताव पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पिछोर जिला शिवपुरी: रहेंगा। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता नियमानुसार रहेगी।केस -2 रामकिशन कुशवाह प्राथमिक शिक्षक प्रा.वि. दिनारा निलंबित
उपरोक्तानुसार क्रम में श्री रामकिशन कुशवाह प्राथमिक शिक्षक प्रा.वि. दिनारा (बी.एल.ओ. मतदान केन्द्र कमाक 282 उन्नत प्रा.वि. फुरतला मजरा) विधानसभा क्षेत्र करेश जिला शिवपुरी को अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-23 करेश जिला शिवपुरी म.प्र.
के प्रस्ताव पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पिछोर जिला शिवपुरी रहेगा। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता नियमानुसार रहेगी।केस - 3 गणेश आर्य प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलखाडी
ठीक उपरोक्त क्रम में श्री गणेश आर्य प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलखाडी, संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि.मगरोनी विधानसभा क्षेत्र पोहरी जिला शिवपुरी को अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र- 24 पोहरी जिला शिवपुरी म.प्र. के प्रस्ताव पर
तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी करेरा जिला शिवपुरी रहेगा। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता नियमानुसार रहेगी।केस -4 श्रीलाल जाटव प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.वि. जामुनियापुरा निलंबित
उपरोक्तानुसार श्रीलाल जाटव प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.वि. जामुनियापुरा सकुल केन्द्र शा.कन्या उ.मा.वि.रेश विधानसभा क्षेत्र करेरा जिला शिवपुरी को अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-23 करेरा जिला शिवपुरी म.प्र. के प्रस्ताव पर तत्काल प्रभाव से
निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी पिछोर जिला शिवपुरी रहेगा। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता नियमानुसार रहेगी।केस - 5 अवधेश मार्गव प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगडोली निलंबित
श्री अवधेश मार्गव प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगडोली, संकुल केन्द्र शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. पोहरी विधानसभा क्षेत्र पोहरी जिला शिवपुरी को अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र-24 पोहरी जिला शिवपुरी मध् के प्रस्ताव पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवपुरी रहेगा। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता नियमानुसार रहेगी।
इनको कारण बताओ नोटिस जारी
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार  8 दिसम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के कार्य में बहुत कम प्रगति होने पर 34 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने जैसे महत्वूपर्ण कार्य में लापरवाही बरते जाने एवं अवहेलना करने पर 34 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। संबंधित बीएलओ उक्त नोटिस का जवाब दो दिवस के अंदर कार्य में प्रगति कर अपना जवाब प्रस्तुत करें।कारण बताओ नोटिस जारी होने वाले बीएलओ में मतदान केन्द्र क्रमांक 24 के राजेश कुशवाह, मतदान केन्द्र क्रमांक 66 के रामसिंह रावत, मतदान केन्द्र क्रमांक 99 के देवेन्द्र लोधी, मतदान केन्द्र क्रमांक 128 के मनीराम वर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 130 के पुनीत मदान, मतदान केन्द्र क्रमांक 144 के मनोज जैमिनी, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 के योगेश खेमरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के केशव शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 175 के ब्रम्हप्रसाद कतरौलिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 176 के राजकुमार दोहरे, मतदान केन्द्र क्रमांक 179 के रमेश कुमार गुप्ता, मतदान केन्द्र क्रमांक 182 के उत्तम सिंह कुशवाह, मतदान केन्द्र क्रमांक 186 के वासुदेव भार्गव, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 के मोहन सिंह रावत, मतदान केन्द्र क्रमांक 198 के मदन लाल रावत, मतदान केन्द्र क्रमांक 202 के गुणसागर शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 204 के बृन्दावन लाल योगी, मतदान केन्द्र क्रमांक 212 के राजेन्द्र सिंह राजपूत, मतदान केन्द्र क्रमांक 223 के नेतराम आदिवासी, मतदान केन्द्र क्रमांक 225 के सुग्रीव जाटव, मतदान केन्द्र क्रमांक 228 अमृतलाल सोहरे, मतदान केन्द्र क्रमांक 232 के शंकर राम भगत, मतदान केन्द्र क्रमांक 240 के देशराज प्रजापति, मतदान केन्द्र क्रमांक 247 के अशोक कुमार, मतदान केन्द्र क्रमांक 248 के राजेश अहिरवार, मतदान केन्द्र क्रमांक 251 के रामचरण प्रजापति, मतदान केन्द्र क्रमांक 252 के प्रकाश चन्द्र जाटव, मतदान केन्द्र क्रमांक 253 के समीउल्ला कुर्रेशी, मतदान केन्द्र क्रमांक 261 के महेश कुमार शर्मा, मतदान केन्द्र क्रमांक 262 के जहार सिंह लोधी, मतदान केन्द्र क्रमांक 266 के कैलाश नारायण परिहार, मतदान केन्द्र क्रमांक 278 के शंकर परिहार, मतदान केन्द्र क्रमांक 280 के महेन्द्र कुमार बंसल एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 283 के रामकुमार परिहार शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129