Army Truck Accident: सिक्किम। सिक्किम से एक बुरी खबर ने हैरान कर दिया है। इस इलाके के जेमा में शुक्रवार को आर्मी का ट्रक खाई में गिरने से 16 जवानों की मौत हो गई है, 4 जवान घायल हुए हैं। मृतकों में तीन जवान राजस्थान के हैं।
भारतीय सेना (Indian Army) ने बयान में बताया कि दुर्घटना तब हुई जब सेना का वाहन एक खतरनाक मोड़ पर अनियंत्रित होकर फिसला फिर सीधे खाई में जा गिरा। इस दुर्घटनाग्रस्त वाहन के साथ आर्मी के दो अन्य वाहन भी चल रहे थे। तीनों वाहन सुबह चटन से थंगू की ओर जा रहे थे। घटना के बाद सेना की इमरजेंसी रेस्क्यू टीम ने हेलिकॉप्टर से 4 घायल जवानों को बाहर निकाला। साथ ही शवों को हेलिकॉप्टर से निकाला गया।
पीएम मोदी ने जताया दुख
घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने घटना में जान गंवाने वाले जवानों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। इधर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी घटना पर दुख जताया है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें