शिवपुरी। विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में कंप्यूटर साक्षरता दिवस का आयोजन किया गया। दिनांक 2 दिसंबर 2022 को महाविद्यालय में विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं एवं महिला शिक्षकों के लिए एक कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शिवपुरी जिले के दक्ष केंद्र के प्रभारी श्री प्रवीण समाधिया जी द्वारा छात्राओं को कंप्यूटर दक्षता के संबंध में जानकारी प्रदान की गई उनके द्वारा बताया गया कि विद्यार्थियों को कंप्यूटर से संबंधित बहुत से ऑनलाइन कार्य स्वयं ही करना चाहिए. उन्होंने बताया कि विद्यार्थी किस प्रकार से अपना आय प्रमाण पत्र, स्वम बना सकते हैं और किस प्रकार से विद्यार्थी अपने प्रवेश फार्म एवं परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं उनके द्वारा बताया गया कि हम अपनी प्रतिभा को जैसे मेहंदी रंगोली पेंटिंग आदि की दक्षता को कंप्यूटर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करके आय का साधन बना सकते हैं उनके द्वारा बताया गया कि कंप्यूटर की जानकारी होने पर हम स्वयं अपनी आय का साधन बना सकते हैं एवं अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान कर सकते हैं मोबाइल एवं इंटरनेट के दुरुपयोग के संबंध में छात्राओं को उनके द्वारा ज्ञान प्रदान किया गया इसके संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि हमें अपना मोबाइल फोन किसी अनजान व्यक्ति के हाथ में नहीं देना चाहिए तथा किसी भी ऐप को डिलीट करने से पहले सभी परमीशन डिलीट करना चाहिए किसी भी सोशल मीडिया से फोटो नहीं खींचना चाहिए साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि अनावश्यक ऐप को मोबाइल से डिलीट कर देना चाहिए तथा मोबाइल से महत्वपूर्ण PIN हर छह माह में बदलते रहना चाहिए इस प्रकार साइबर क्राइम एवं साइबर फ्रॉड की संभावनाओं को कम किया जा सकता है अंत में उनके द्वारा बताया गया कि यदि आपके साथ किसी प्रकार का साइबर फ्रॉड हुआ है या आपके द्वारा कोई गलती हो जाए तो इस बात को न छिपाएं और ना घबराना चाहिए बल्कि इस बात की जानकारी तत्काल साइबर क्राइम एवं पुलिस विभाग को देनी चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भागीदारी अध्यक्ष श्री अमित भार्गव द्वारा छात्राओं को इंटरनेट और कंप्यूटर का सावधानीपूर्वक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र कुमार ने छात्राओं को मोबाइल फोन का प्रयोग पढ़ाई के लिए करने हेतु प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर यू सी गुप्ता द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर मधु लता जैन प्रोफ़ेसर ममता रानी, डॉक्टर पल्लवी शर्मा प्रोफेसर वीरेंद्र कौशल डॉक्टर रिचा गुप्ता प्रोफेसर शिखा झा प्रोफ़ेसर मीनू पांडे डॉक्टर मंजू वर्मा एवं डॉक्टर नैंसी मौर्य एवं महाविद्यालय की विभिन्न संकाय की छात्राएं उपस्थित रहे अंत में अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा आभार व्यक्त किया गया.

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें