
विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
शिवपुरी। तहसील विधिक सेवा समिति कोलारस के तत्वावधान में राष्ट्रीय एवं राज्य कार्य योजनांतर्गत विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन डॉ एनएस चौहान जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ आनंद जैन, डॉ इन्दु जैन, डॉ राशि जैन, डॉ नीलेश महते, श्री सुनील उचारिया बाबूजी, बीईई हेमलता खत्री, विवेक पचोरी बीसीएम द्वारा विधिक सेवाओं के संबध में जानकारी सभी को दी। डॉ एन एस चौहान ने उपस्थित सभी गर्भवती माताओं कोउनके अधिकारों के संबध में अवगत कराते हुये स्वास्थ्य योजनाओं व प्रोत्साहन राशि के संबध में सभी को जानकारी दी। कार्यक्रम में कोलारस शहरी क्षेत्र, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से गर्भवती मातायें, सीएचओ, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, गर्भवती माताओं के परिवार जन, उपस्थित थे। सभी का परीक्षण उपचार चिकित्सकों द्वारा किया गया। चिन्हित हाई रिस्क गर्भवती माताओं को विशेष निर्देश दिये गये। सभी को दवा वितरण किया गया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें