शिवपुरी। लोक कल्याण परिषद शिवपुरी की बैठक गत दिवस प्रेमधाम इंदिरा नगर पर प्रदीप लाक्षाकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए । श्रीमती चंद्रबाला मेहता के प्रस्ताव पर लोक कल्याण परिषद ( लोकप) के सदस्य नगर परिषदों के वार्डों का भ्रमण करके नागरिकों और वार्ड पार्षदों से चर्चा करेंगे तथा समस्यायों के हल के लिए सलाह, सुझाव, मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करेंगे, नगर के वातावरण को स्वच्छ रखने एवं लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक करेंगे । ओम प्रकाश शिवहरे के प्रस्ताव पर लोक कल्याण परिषद में शामिल तकनीकी, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विभागों के सेवानिवृत शासकीय अधिकारी अपने अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर निकायों को मानसेवी रूप में सहयोग प्रदान करेंगे ।
लोकप के सदस्य अवधेश सक्सेना के प्रस्ताव पर नगर परिषदों के निर्वाचित पार्षदों को आमंत्रित करके लोकप की आगामी बैठक में सम्मानित किया जाएगा । नगर को सुंदर बनाने और नागरिकों के कल्याण के लिए राज्य और केंद्र शासन स्तर से आवश्यक संसाधन एवं आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी लोकप तार्किक ढंग से मांग करेगी । सूरज भसीन ने दिन के समय स्ट्रीट लाइट जलती रहने के संबंध में प्रस्ताव रखा कि लोकप ऊर्जा बचत के लिए संबंधित अधिकारियों से व्यवस्था में सुधार हेतु संपर्क करे ।
आदित्य शिवपुरी ने सदस्यों को उदाहरण पेश करने हेतु स्वयं ही साफ सफाई शुरू कर देने का सुझाव दिया जिससे अन्य लोग प्रेरणा लेकर सहयोग के लिए आगे आ जाते हैं । लोकप सदस्यों द्वारा गत दिनों इस तरह के स्वच्छता का संदेश देने वाले कार्यों के अच्छे परिणामों पर प्रसन्नता व्यक्त की गई, सेंट जॉन्स स्कूल, तात्या टोपे हाई स्कूल, मोहिनी सागर स्कूल, डाइट और इंटरनेशनल स्कूल में लोकप सदस्यों चंद्रबाला मेहता, त्रिलोचन जोशी, विजय भार्गव, ओम प्रकाश शिवहरे, अवधेश सक्सेना, आदित्य शिवपुरी ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता और नैतिक मूल्यों पर प्रेरक संदेश दिए जिनके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं ।






सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें