शिवपुरी। संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर कलेक्ट्रेट में आज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया फिर सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। साथ ही सीएम के ट्विटर हैंडल पर भी भेजा हैं। ज्ञापन में लिखा की म.प्र. के विभिन्न विभागों में कार्यरत एवं विभिन्न योजनायें, परियोजनाओं एवं प्राधिकरण के समस्त संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण किया जाए। म.प्र. के समस्त विभागों में विगत कई वर्षों से संविदा पर कार्यर अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न-2 योजनाओं में जैसे म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण, मनरेगा, मनरेगा इंजीनियर, खेल विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, स्वास्य विभाग, पुलिस हाउसिंग विभाग, मोबाइल स्त्रोत सलाहकार, वाटर शेड, आयुष विभाग, कृषि विभाग, शह आजीविका मिशन जैसी आदि योजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारी/ अधिकारी अपना बहुमूल्य समय इ योजनाओं को सफल बनाने में लगाया है साथ ही माननीय आपके Twitter हैंडल दिनांक 01.04.2018 द्वारा स्प कहा गया था कि संविदा की व्यवस्था अन्यायपूर्ण है। में शोषण की इस व्यवस्था को समाप्त करने के लि संकल्पित हूँ। माननीय आपके द्वारा संविदा की इस शोषण व्यवस्था को समाप्त करने हेतु संकल्प लिया गया परंतु आपके द्वारा आज तक नियमितीकरण नहीं किया गया है।
अतः मुख्यमंत्री जी आपसे म.प्र. के समस्त संविदा अधिकारी / कर्मचारी गुहार लगाते हैं वि आपके द्वारा लिया गया (संविदा शोषण व्यवस्था समाप्त करने हेतु ) संकल्प पूर्ण कर नियमित करने की कृपा करें इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी आपसे आग्रह है कि संविदा अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की एक सूत्री नियमितीकरण की मांग को लेकर एक सप्ताह में प्रतिनिधि मंडल आपसे भेंट करने का आग्रह करता है। आपर भेंट न होने की स्थिति में संपूर्ण मध्य प्रदेश के संविदा अधिकारी एवं कर्मचारी, चरणबद्ध आन्दोलन करने क मजबूर हो जायेंगें।






सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें