ग्वालियर। जल्द ही कैंसर पहाड़ी का नाम बदला जा सकता है, दरअसल सिंधिया राजघराने की महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया नाम बदलने को लेकर संजीदा हैं और शनिवार की सुबह उसी पहाड़ी पर जाकर लोगों से नया नाम सुझाने को लेकर चर्चा की और कागज पर नाम भी संग्रहित किए। उन्होंने लोगों के बीच कहा कि 'कैंसर हिल' नाम लोगों को दुख दर्द देता है, इसका नाम बदलकर ‘संजीवनी हिल' कर देना चाहिए। शनिवार सुबह करीब 9 बजे महारानी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अचानक कैंसर हिल पहुंचीं। लोगों से मिली और जगह के नाम बदलने पर चर्चा की। सड़क पर खाए पकौड़े
अब तक हमने द ग्रेट सिंधिया और महाआर्यमान को रास्ते में रुककर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखते देखा है लेकिन आज महारानी प्रियदर्शनी ने सड़क पर गर्म पकोड़ों का आनंद लिया। इस बीच लोग उनके साथ सेल्फी लेते भी दिखाई दिए।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें