शिवपुरी। श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमित भार्गव को जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) द्वारा सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा, अरविन्द सरैया एवं पवन अवस्थी द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि अभी हाल ही में श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अमित भार्गव को जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष बनाये जाने ब्राह्मण समाज ने प्रशन्नता जाहिर की है। तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) उन्हे सम्मानित करते हुये गौरवान्वित महसूस कर रहा है। यह सम्मान समारोह महेन्द्र गौड़ के निज निवास पर आयोजित हुआ। जहां जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव को समिति द्वारा पुष्प मालाएॅ पहनाकर, शाॅल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया। अमित भार्गव ने इस अवसर पर विप्र बंधुओं को संबोधित करते हुये कहा कि जिस विश्वास के साथ उन्हे जो पदीय दायित्व सौंपें गये हैं उन पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। तथा इस सम्मान के लिए वह सदैव समाज के आभारी रहेंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा सचिव महेन्द्र गौड़, चन्द्र प्रकाश शर्मा, महासचिव राजकुमार सरैया, महामंत्री अरविन्द सरैया, पवन अवस्थी, विपिन पचैरी, यशवंत भार्गव, वीरेन्द्र अवस्थी, रामसेवक गौड़, राजू शर्मा पिपरघार, महावीर मुद्गल, हरिओम शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें