शिवपुरी। स्पिक मैके के बैनर तले हेप्पीडेज स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर स्थित सौ साल पुरानी ऐतिहासिक इमारतों की विरासत यात्रा की जिनमें नाटक घर, मंगलम, 17 नम्बर कोठी (शहीद तात्या टोपे संग्रहालय) पुराना ग्वालियर रियासत का सचिवालय (कलेक्टरेट), माधव विलास महल, शहीद तात्या टोपे की समाधि, शिवपुरी क्लब , जैसी सौ साल पुरानी ऐतिहासिक इमारत शामिल थीं।
यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने आसपास अपनी विरासत, अपनी संस्कृति, अपनी धरोवर की जानकारी देना था।उपरोक्त यात्रा का पथ प्रदर्शन अशोक कुमार मोहिते द्वारा किया गया। साथ में हेप्पीडेज स्कूल के छात्र छात्राएं, शिक्षक शम्भू दांगी थे। सहयोग हेप्पीडेज स्कूल की संचालिका श्रीमती गीता दीवान का रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें