
वेलकम सेंटर में मनाया न्यू ईयर
शिवपुरी। जिला संभाग प्रभारी मीना शीतल के नेतृत्व में बहनों ने न्यू ईयर पार्टी वेलकम सेंटर में आयोजित की। योग क्लास की बहनों ने मिलकर पार्टी उत्साह से मनाई। वेलकम सेंटर के अतिथि होटल में बहनों ने दाल बाटी चूरमा का आनंद लिया और तरह तरह के खेल खेले और बहनों ने डांस किया। योग के रंग शीतल जी के संग आओ योग करें। योग शरीर में ऊर्जा भरने का काम करता है। प्राणायाम का अभ्यास योग की सारी क्रियाएं ठंड में बहुत जरूरी है। वेलकम सेंटर पार्क में निशुल्क कक्षा चल रही है उसमें घुटनों की समस्या, कमर दर्द, बीपी, शुगर, गठिया बाय, सर्वाइकल, गैस की समस्या फिटनेस चैनल्स दे रही हैं मीना शीतल। कार्यक्रम में महिला संगठन बहन उषा गुप्ता ममता जैन प्रमोद शर्मा रामा भार्गव रश्मि गुप्ता राम भाई खत्री रेखा सोनी कल्पना गॉड गगन गुप्ता मिथिलेश लता कंचन रेखा सोना अभिलाषा शिखा लीला दीप्ति नंदिनी केसर एंटी सेंगर आंटी रश्मि आदि मोजूद थीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें