शिवपुरी। जिले की शिवपुरी, पोहरी, कोलारस में करोड़ों रुपए की सिंध जलावर्धन योजना का काम कर रही एलएनटी कम्पनी के एक मजदूर की मिट्टी में दबने से मौत हो गई। शनिवार की देर शाम लाइन बिछाने के दौरान मिट्टी धसकी थी जिसके
मलबे में पांच मजदूर और एक इंजीनियर दब गए थे। जिनमें से पांच को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया था लेकिन एक मजदूर मिट्टी में दबा रह गया था जिसे रेस्क्यू किया लेकिन जब तक बाहर निकाला गया उसकी मौत हो गई। इधर घायल मजदूर सहित इंजीनियर का उपचार जारी हैं।
ये जानकारी आई सामने
सिंध जलावर्धन योजना की पाइप लाइन में फसी मिट्टी निकालने का कार्य एलएनटी कंपनी के मजदूर पीयूष मीणा, दिलीप मीणा, अब्दुल खान, विनोद एवं एक इंजीनियर अजीत सभी निवासी राजस्थान कर रहे थे। इसी दौरान जेसीबी से खोदकर निकाली गई मिट्टी का एक हिस्सा पाइप से मिट्टी निकालने का कार्य कर रहे इन मजदूर सहित इंजीनियर के ऊपर गिरा, जिसमें सभी लोग दब गए। घटना स्थल पर मोजूद अन्य मजदूरों ने इसकी सूचना तत्काल मैनेजमेंट को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित प्रशासनिक अमले ने रेस्क्यू का कार्य शुरू किया। कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भी मौके पर मोजूद रहे। कुछ ही देर में चार मजदूर सहित इंजीनियर को मिट्टी के मलबे में से बाहर निकाल लिया गया वहीं एक मजदूर की तलाश की जाती रही। आखिर घंटो की मशक्कत के बाद मलबे में दबे मजदूर अब्दुल का सिर नजर आया लेकिन जब तक उसे पूरी तरह बाहर निकाला गया काफी देर हो चुकी थी क्योंकि अब्दुल की मलबे में दबने से मौत हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें