
धमाका डिफरेंट: पुरानी पेंशन को लेकर पत्थर दिल हुई सरकार को जगाने लोट लगाने मजबूर शिक्षक परसराम कपाड़िया
भोपाल। पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन शिवराज सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया और पत्थर दिल हो गई हैं। कई जगह आंदोलन किए जा रहे हैं फिर भी सरकार नहीं सुन रही। इससे रिटायरमेंट के बाद शिक्षकों को पेंशन नहीं मिल पाएगी। सरकार को सद बुद्धि देने के लिए ताल के माध्यमिक शिक्षक परसराम कपाड़िया ने लोट लगानेकी एक अनूठी यात्रा शुरू की है। इसमें वे सर्द मौसम में लोट लगाते हुए भोपाल की तरफ बढ़ रहे हैं। ये यात्रा पं. प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम आश्रम से शुरू की गई है। यात्रा 1 जनवरी को भोपाल पहुंचेगी। कापड़िया ने कहा कि सरकार द्वारा पुरानी पेंशन बंद करने से रिटायरमेंट के बाद शिक्षकों के हाथों में कुछ भी नहीं आ रहा है। वहीं ग्रेच्युटी भी नहीं मिल रही है और ना ही अनुकंपा नियुक्ति मिल रही है। प्रदेश सरकार को सद बुद्धि देने के लिए यह यात्रा शुरू की है। कमला पार्क भोपाल में यात्रा पूरी होगी, भोपाल 15 किमी दूर रह गया हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें