बदरवास। बच्चों के कला कौशल को निखारने और उनके मनोभावों के प्रकटीकरण हेतु बदरवास के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बक्सपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे मुन्ने स्कूली छात्र छात्राओं ने बड़ी संख्या में प्रेरणादायी रंगविरंगे चित्र बनाकर अपनी कला को रंगीन साकार रूप दिया।
बक्सपुर विद्यालय में आयोजित इस चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों की नन्ही तूलिका ने रंगों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के चित्रों में उकेरकर अपने मनोभावों को प्रकट किया।किसी बच्चे ने स्वच्छता से स्वस्थ जीवन को लेकर चित्र बनाए तो किसी ने पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण के कारकों को रंगों से सजाया। इनके अलावा राष्ट्रीय प्रतीक, वन संरक्षण, जलवायु संरक्षण, यातायात के नियम, विभिन्न प्रकार के सुंदर चित्र, फूलों, परिवहन के साधन, विज्ञान के अलग अलग प्रयोग,आदर्श परिवार आदि विभिन्न प्रकार के सुंदर चित्र बनाकर अपनी कला को रंगों के माध्यम से उकेरा। शिक्षक गोविन्द अवस्थी, जितेंद्र शर्मा,गंगा यादव,सुनील ओझा, प्रसन्न यादव ने बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न सुंदर चित्रों में मदद कर उनका मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविन्द अवस्थी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते कहा कि चित्रकला अतिप्राचीन विधा है। एक चित्र हजारों लाखों शब्दों को बयान करता है। चित्रकला के माध्यम से व्यक्ति की भावना और अभिव्यक्तियों व बहुमूल्य जन संदेशों को सरलता से प्रकट किया जा सकता है। छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न संदेश देते चित्रों में से चयन कर सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान सुरुचि, नैनसी,गुड्डी,साक्षी का ग्रुप, द्वितीय स्थान पर कान्हा,दीपक, कान्हा का ग्रुप और तृतीय स्थान पर सुनीता,निहारिका, काजल,अर्चना का ग्रुप रहा वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम शिवम जाटव,द्वितीय प्रिंसी,मोहिनी,खुशी का ग्रुप,तीसरे स्थान पर अवनि, परी,सौम्या,परी का ग्रुप रहा। प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए।चित्रकला प्रतियोगिता को लेकर छात्र छात्राओं में आकर्षण और उत्साह रहा।






सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें