Responsive Ad Slot

Latest

latest

साहित्य अकादमी सम्मान समारोह में ईसुरी पुरस्कार से नवाजे जाएंगे शिवपुरी जिले के ख्यात लेखक, पत्रकार प्रमोद भार्गव

शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2021के अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय कृति पुरस्कारों की घोषणा की गई है। शिवपुरी जिले के ख्यात लेखक, पत्रकार श्री प्रमोद भार्गव जी को उनकी पुस्तक "सहरिया आदिवासी: जीवन और संस्कृति" के लिए ईसुरी पुरस्कार देने की घोषणा साहित्य अकादमी के निदेशक श्री विकास दवे जी ने की है। सम्मान स्वरूप 51 हजार रुपए सम्मान निधि के साथ शाॅल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र से भोपाल में अलंकृत किया जाएगा। भार्गव जी ने बताया की उनकी यह किताब भारत सरकार के प्रकाशन संस्थान "नेशनल बुक ट्रस्ट",दिल्ली से प्रकाशित हुई है। एक लेखक के लिए वह क्षण अत्यंत गरिमामई होता है, जब उसकी सृजनधर्मिता को मान्यता मिलती है। यह यही अवसर है। इस हेतु मैं अकादमी के निर्णायक मंडल के प्रति आभारी हूं।
पुरुषोत्तम गौतम व प्रमोद भार्गव को मिला हैं प्रादेशिक पुरुष्कार, साहित्यकारों में हर्ष
शिवपुरी मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले कहानी के लिए शुभद्रा कुमारी चौहान पुरुष्कार शिवपुरी के कहानीकार पुरुषोत्तम गौतम को उनकी कृति काशीफल व कहानियां व लोक साहित्य के लिए इशुरी पुरुष्कार शिवपुरी के ही प्रमोद भार्गव को प्रदान किया गया है,इससे शिवपुरी साहित्य जगत में हर्ष है।उक्त दोनों प्रादेशिक पुरुस्कार पहली बार शिवपुरी के साहित्यकारों को मिले है।कहानी के क्षेत्र में पुरुषोत्तम गौतम ने उल्लेखनीय कार्य किया है,इसी तरह लेखक व पत्रकार प्रमोद भार्गव भी विभिन्न विषयों पर निरंतर लेखन कर रहे है।साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश द्वारा जैसे ही 2021 के लिए सुभद्रा कुमारी चौहान पुरुष्कार पुरुषोत्तम गौतम व इशुरी पुरुष्कार प्रमोद भार्गव को देने की घोषणा की वैसे शिवपुरी के साहित्यकारों में हर्ष व्याप्त हो गया,और उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।अखिल भारतीय साहित्य परिषद,ऊर्दू अकादमी,बज्मे उर्दू,लेखक संघ से जुड़े सभी जिले भर के साहित्यकारों ने निवास पर जाकर उन्हें बधाइयां देना माला पहनाकर उनका अभिनंदन करना प्रारम्भ कर दिया।अखिल भारतीय साहित्य परिषद ने जल्द ही दोनो के सम्मान के पश्चात शिवपुरी में उनके अभिनंदन की घोषणा भी कर दी।पुरुषोत्तम गौतम व प्रमोद भार्गव के निवास पर जाकर लखन लाल खरे, राजेश भार्गव,सुरेश शर्मा,सुकून शिवपुरी, डॉ एच पी जैन,डॉ डी के बंसल,मुकेश अनुरागी,गोविंद अनुज,आशुतोष शर्मा,महेंद्र अग्रवाल,दिनेश वशिष्ठ,जयपाल जाट,प्रदीप अवस्थी,विकास शुक्ल प्रचंड,राम पंडित,सुनील सक्सेना,योगेंद्र शुक्ल,अवदेश सक्सेना,सलीम बादल,याकूब साबिर,जाहिद खान,संजय शाक्य,रामकृष्ण मौर्य,राकेश सिंह,शरद गोस्वामी,सतीश श्रीवास्तब करेरा, घनश्याम योगी,प्रमोद भारती,शुभाष जिया,शिवम यादव करेरा,आशीष वर्मा,परवीन महमूद पिछोर, संजय श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव कोलारस,सतीश दीक्षित बैराड़,दीपक शर्मा पोहरी,रंजीत गुप्ता,उमेश भारद्वाज,सत्यम पाठक,अजय खेमरिया,अशोक अग्रवाल,ब्रजेश तोमर,आदि पत्रकारों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की व साहित्य अकादमी मध्यप्रदेश के निदेशक डॉ विकास दवे व निर्णायक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया।जल्द ही अखिल भारतीय साहित्य परिषद अभिनंदन समारोह शिवपुरी में भव्यता के साथ दोनो साहित्यकारों का करने जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129