मानस भवन के पास से हटेगा कचरा
नगर में मानस भवन के किनारे बीच सड़क पर कचरा संग्रहण केन्द्र को बंद किए जाने के निर्देश एसडीएम ने दिए। अब यहां लघुशंका घर व्यवथित बनाकर कचरे की जगह प्लांटेशन किया जायेगा। इसी तरह कुछ अन्य जगहों पर भी अब कचरा घर की जगह लघु पार्क बनाने का विचार हैं।
खुला चेंबर बंद होगा, टूटे बनेंगे
नगर में टूटे सीवर चेंबर बनाए जायेंगे। जबकि खुले पड़े चेंबर बंद किए जायेंगे। एसडीएम को भ्रमण के दौरान चेंबर खुले दिखाई दिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें